अशोक  सिंह बने आईबीएफए जिला बरेली ज्वाइंट सेक्रेटरी

SHARE:

बरेली । इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी के  तत्वाधान में रविवार को  बरेली टीम का गठन एव सम्मान समारोह नाइस फिटनेस जिम, शेरगढ़, बहेड़ी  पर किया गया ।आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि आज नवनिर्वाचित पदाधिकारी अशोक सिंह को बरेली जिला ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया । और संगठन द्वारा जारी प्रमाणपत्र, टाई एवं फूल माला से से सम्मानित किया गया । संगठन उनसे आशा करता है कि वह एसोसिशन के प्रति लगन और निष्ठा से कार्य करेगे । सम्मान समारोह में चेयरमैन शेरगढ़ बुद्ध सेन मौर्या, ओमकार सिंह, मो कमर, आलम सिद्दीकी, अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा, मोईन उद्दीन, हाजी अब्दुल परवेज, हसीन उद्दीन  आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!