आजादी का अमृत महोत्सव: विद्यालय में उत्साह के साथ मनाया गया तिरंगा अभियान

SHARE:

मीरगंज:आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय चुरई दलपतपुर कम्पोजिट विद्यालय में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगा रैली निकाली। रैली में हाथों में तिरंगा लेकर बच्चे “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों से पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों को देशभक्ति का महत्व समझाया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमन आर्या ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई और उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागरूक करते हैं बल्कि उन्हें अपने देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन आर्य,रोहिताश कुमार गंगवार,सुनीता सिंह,मो रेहान खान,समता श्रीवास्तव,प्रियंका श्रीवास्तव, साक्षी, मानसी अग्रवाल,पूजा,बीना, मीनू शामिल हुई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!