आंवला पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, आठ शातिर चोर गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली। आंवला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चोरी हुई 16 बाइकें बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आंवला थाना क्षेत्र  में  काफी समय से लगातार हो रही वाहन चोरी के संबंध में उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे  अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से आंवला और बदायूं तथा अन्य स्थानों से चोरी हुई 16 बाइकों को बरामद किया गया है।
पुलिस ने चोरी के गैंग का मुख्य आरोपी राकेश निवासी मढिया भासी थाना कुंवर गांव बदायूं को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें यशपाल निवासी कैली बदायूं, प्रदीप निवासी कनगांव आंवला, दयाशंकर, अवधेश, मुनीश पाल निवासी गांव कैली थाना कुंवर गांव बदायूं और जहीर निवासी घटपुरी बदायूं, अजीत निवासी मढिया भासी बदायूं  का नाम सामने आया है।  इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर  आरोपियों को गिरफ्तार  लिया। । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न स्थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सभी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बताया कि वाहन चोर गैंग के सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!