बरेली में क्रिसमस महोत्सव के अवसर पर ईसाई समाज ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज हरित को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष पद पर जीत के लिए चर्च के फादर ने विशेष प्रार्थना की, जिससे मनोज हरित भावुक हो गए।

अधिवक्ता मनोज हरित को ईसाई समाज ने क्रिसमस महोत्सव पर किया सम्मानित

SHARE:

बरेली। ईसाई समाज की ओर से अधिवक्ता मनोज हरित को क्रिसमस महोत्सव के अवसर पर विशेष सम्मान दिया गया। ईसाई समाज द्वारा आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में उन्हें शॉल और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अध्यक्ष पद पर विजय के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान उनकी जीत और सफल कार्यकाल के लिए क्राइस्ट ग्रेस एपिस्कोपल चर्च के फादर द्वारा विशेष प्रार्थना भी की गई, जिससे अधिवक्ता मनोज हरित भावुक हो गए।

क्रिसमस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ईसाई समाज के लोगों ने मनोज हरित के सामाजिक सहयोग और सकारात्मक भूमिका की सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित ने ईसाई समाज को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि समाज में आपसी भाईचारा, सौहार्द और एकता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि ईसाई समाज को किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या या आवश्यकता होने पर बार एसोसिएशन की ओर से हरसंभव कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

मनोज हरित ने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है और कानून के दायरे में रहकर हर वर्ग की मदद करना अधिवक्ताओं का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी समुदायों से मिल-जुलकर सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करने की अपील की।

इस अवसर पर ईसाई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आपसी सौहार्द, शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया। समारोह का समापन क्रिसमस की शुभकामनाओं और आपसी मेलजोल के साथ हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!