कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट,पांच नामदर्ज और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।कॉलेज के छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पांच लोगों के नामदर्ज और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मेडिकल को भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को किसी लड़की से बात करने को लेकर  छात्रों में झगड़ा हुआ था। जिसमें पीड़ित फैसल, अकरान,कमल घायल हो गए। पीड़ित मो0 फैसल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह एएनए इन्स्टीटूड फतेहगंज बरेली में तृतीय वर्ष नर्सिंग के छात्र है और रोज की भाति रामपुर से कालेज आते है शनिवार को अपने साथ कालेज ए0एन0ए0 फतेहगंज आये थे। 4 बजे छुटटी हुई।तभी बाहर निकलने पर मौजूद कालेज पर ही नर्सिंग छात्र नितिन, विकेश, अमन राठौर, अमन त्यागी, चन्द्रशेखर, नितिन का भाई  व 10 अज्ञात लडके ने देखते ही जान से मारने की नियत से लोहे की राड व सरियों से मारना शुरु कर दिया जिसमें मुझे और अरकान गम्भीर रूप से घायल हो गये । और हमलावर मरा समझ कर भाग गये। घटना कालेज गेट पर लगे CCTV में भी रिकार्ड हुई है। नितिन, विकेश ने मुझेको दो दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।पुलिस ने नितिन, विकेश, अमन राठौर, अमन त्यागी, चन्द्रशेखर, नितिन का भाई  व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!