बरेली, 26 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में गरिमामय एवं भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उपस्थित नागरिकों के साथ राष्ट्रगान में सहभागिता की। पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी भारत के संविधान के लागू होने का ऐतिहासिक दिन है, जो प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि समाज को जाति, धर्म और संकीर्ण विचारधाराओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उस संकल्प का उल्लेख किया, जिसके अंतर्गत वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने का लक्ष्य रखा गया है, और सभी से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मान प्रदान किया गया। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत चयनित टॉप स्टार रेटेड विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ऑफ बरेली द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का विमोचन कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी सहभागिता की तथा पुरानी जेल परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब खान बहादुर खान की मजार पर चादर चढ़ाकर समस्त वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।



