बरेली बार एसोसिएशन में संयुक्त सचिव प्रत्याशी ने भरा जोश
बरेली। स्थानीय बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर चुनाव में जोश भर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बार एसोसिएशन में संयुक्त सचिव पद का चुनाव लड़ रहा हूं। मैं जीतने में सफल रहा तो सारे वायदे समय से पूरे किए जाएंगे। जैसा पूर्व में साथियों ने देखा भी है।

अजय शर्मा ने कहा है कि जब मैं संयुक्त सचिव ( पुस्तकालय) के पद पर चुना गया था। तब पुस्तकालय में रंगाई पुताई के अलावा बंद पड़े थे। वह कार्य मैने ही चालू करवाए थे। समस्त अखबार अधिवक्ताओं के ज्ञानार्जन हेतु मंगवाए गए थे। इतना ही नहीं, गर्मियों में नए कूलर पंखा इनवर्टर और अधिवक्ता साथियों के लिए पानी पीने के लिए साफ स्वच्छ वाटर कूलर के साथ गिलास जग की व्यवस्था लाइब्रेरी में ही करवाई थी।

अब पुनः अधिवक्ता साथियों की सेवा में बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर चुने जाने के बाद बरेली बार एसोसिएशन के परिसर में कैमरे लगवाए जाएंगे तथा बार एसोसिएशन में बने शौचालय में एवं बार एसोसिएशन के परिसर में नियमित तौर पर साफ सफाई करवाई जाएगी व नए शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा तथा मोटरसाइकिल व कार पार्किंग की व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा व समस्त अधिवक्ताओं का सम्मान करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
कार्यक्रम में अजय शर्मा नवीन शर्मा, शिशुपाल शर्मा, अखिलेश मिश्रा ,गौहर अब्बास जैदी ,निजाम हैदर जैदी , रामनिवास मिश्रा,गोपी शंकर मिश्रा, राहुल उपाध्याय, आदि




