बरेली के राजेंद्र नगर स्थित डेन कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। कैफे संचालक की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों सहित 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 राजेंद्र नगर कैफे में बर्थडे पार्टी पर बवाल, नामजद आरोपियों सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली। राजेंद्र नगर स्थित एक कैफे में नर्सिंग  छात्रा की जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस कैफे संचालक सहित पार्टी में मौजूद दो लोगों के खिलाफ शांति भंग मे भी कार्रवाई की है।

 

यह मुकदमा डेन कैफे के संचालक शैलेन्द्र गंगवार की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार नर्सिंग की छात्रा अपने सहपाठियों और मित्रों के साथ कैफे में जन्मदिन अपने किसी साथी का मना रही थी। इसी दौरान अचानक 40 से 50 की संख्या में कुछ संगठनों से जुड़े लोग कैफे में घुस आए और हंगामा शुरू कर दिया।

 

आरोप है कि आते ही उन्होंने पार्टी में मौजूद दो मुस्लिम युवकों और छात्रा के साथ मारपीट की तथा कैफे में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के पहुंचने तक कैफे और आसपास के इलाके में भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। पार्टी में कुल करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिनमें अधिकांश हिंदू छात्र थे जबकि दो मुस्लिम युवक भी मौजूद थे।

 

इन्हीं दो युवकों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताते हुए विवाद शुरू हुआ। कैफे के भीतर नारेबाजी और मारपीट से वहां मौजूद छात्राएं दहशत में आ गईं। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि यह केवल दोस्तों के बीच आयोजित एक सामान्य जन्मदिन समारोह था और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या गैरकानूनी गतिविधि नहीं हो रही थी। सभी छात्र एक ही नर्सिंग कॉलेज के सहपाठी हैं।

पुलिस जांच में भी पुष्टि हुई कि कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं पाई गई। इसके बावजूद कैफे में जबरन घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने इस मामले में हिन्दू संगठन से जुड़े ऋषभ ठाकुर और दीपक पाठक को नामजद आरोपी बनाते हुए उनके साथ 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कैफे संचालक शैलेन्द्र गंगवार का कहना है कि घटना से उनके प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचा है और ग्राहकों में भय का माहौल बन गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीओ आशुतोष शिवम ने मीडिया को बताया कि घटना की मिली तहरीर के आधार पर दो नामजद , एवं अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!