अखिल भारतीय छत्रिय चेतना महा सम्मेलन में गूंजी एकता और शिक्षा की आवाज

SHARE:

बरेली/मीरगंज।तहसील मीरगंज क्षेत्र के धनेटा फाटक स्थित एक बैंकट हाल में अखिल भारतीय छत्रिय चेतना महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि छत्रिय समाज तभी प्रगति करेगा, जब सभी एकजुट रहकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल दिया और कहा कि जिस समाज के बच्चों की शिक्षा मजबूत होगी, वही समाज तेजी से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि बंटवारे से नुकसान होगा और एकता से शक्ति बढ़ेगी।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रियों का मूल स्वभाव पराक्रम था, लेकिन समय के साथ वे अपने मूल स्वरूप से दूर हो गए हैं। उन्होंने समाज को अपने साहसिक और पराक्रमी स्वरूप की ओर लौटने का आह्वान किया।

सम्मेलन का आयोजन संरक्षक सुदेश पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, तहसील अध्यक्ष विजयवीर सिंह और रामेंद्र सिंह के प्रयासों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह ने की।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अमित चौहान, महानगर अध्यक्ष सर्वेश सिंह, युवा महानगर अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष अनुरोध सिंह, रोली भदौरिया, ज्योतपाल सिंह, अतराज सिंह, संजय चौहान, वेदपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकुल सिंह, नरेश पाल सिंह और मुकेश पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और प्रांतीय स्तर के समाजसेवी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सम्मेलन में छत्रिय समाज की एकता, शिक्षा और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने आह्वान किया कि अगर समाज एक स्वर में आगे बढ़ेगा तो उसकी प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।

(शब्द संख्या – 320)

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!