पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत दौरे का विरोध करेंगे : मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी

SHARE:

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत दौरे का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के वो खिलाड़ी जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे, अब वही भारत आकर खेलने की बात कर रहे हैं। पढ़े यह खबर

http://उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 9 शहरों में अग्निवीर भर्ती, जल्द जारी होगा शेड्यूल – News Vox India https://share.google/xLLTCs5LQ5jGPvkP2

 

मौलाना रज़वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे खिलाड़ी भारत आते हैं तो वह खुद सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।मौलाना रज़वी ने कहा, “पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भारत के खिलाफ ज़हर उगल चुके हैं। अब ऐसे लोग हमारे मुल्क में आकर अपने खेल का प्रदर्शन करें, यह देश के स्वाभिमान के खिलाफ है।

http://बरेली: पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी – News Vox India https://share.google/B82E5YAGgKLeUBrW5

सरकार को ऐसे खिलाड़ियों के वीज़ा पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।”

गौरतलब है कि मौलाना इससे पहले भी भारत में पाकिस्तानी हॉकी टीम के आने का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “खेल और राजनीति अलग हैं” यह तर्क अब काम नहीं आने वाला क्योंकि जब खेल के नाम पर भारत की अस्मिता को ठेस पहुंचे, तो फिर चुप नहीं बैठा जा सकता।

 

उन्होंने भारत सरकार और खेल मंत्रालय से अपील की कि ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वाले खिलाड़ियों को वीज़ा न देकर कड़ा संदेश दिया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पाकिस्तान से आए खिलाड़ियों को देश में घुसने दिया तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।

http://लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, सामाजिक विभाजन फैलाने वालों पर बरसे मुख्यमंत्री – News Vox India https://share.google/9oshbm4N3IhnvSlPb

http://लूट की वारदात से दहशत में क्षेत्र, सर्राफ से तमंचे की नोक पर ढाई लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी – News Vox India https://share.google/mexVbhJP4bUhHAyGa

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!