ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत दौरे का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के वो खिलाड़ी जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे, अब वही भारत आकर खेलने की बात कर रहे हैं। पढ़े यह खबर
मौलाना रज़वी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे खिलाड़ी भारत आते हैं तो वह खुद सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।मौलाना रज़वी ने कहा, “पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भारत के खिलाफ ज़हर उगल चुके हैं। अब ऐसे लोग हमारे मुल्क में आकर अपने खेल का प्रदर्शन करें, यह देश के स्वाभिमान के खिलाफ है।
सरकार को ऐसे खिलाड़ियों के वीज़ा पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।”
गौरतलब है कि मौलाना इससे पहले भी भारत में पाकिस्तानी हॉकी टीम के आने का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “खेल और राजनीति अलग हैं” यह तर्क अब काम नहीं आने वाला क्योंकि जब खेल के नाम पर भारत की अस्मिता को ठेस पहुंचे, तो फिर चुप नहीं बैठा जा सकता।
उन्होंने भारत सरकार और खेल मंत्रालय से अपील की कि ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वाले खिलाड़ियों को वीज़ा न देकर कड़ा संदेश दिया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पाकिस्तान से आए खिलाड़ियों को देश में घुसने दिया तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
