बरेली में बंदरों का आतंक: महिला समेत दो लोगों पर हमला, एक की हालत गंभीर

SHARE:

 

बरेली।शहर के किला क्षेत्र स्थित जखीरा मोहल्ले में रविवार शाम बंदरों के झुंड ने दहशत फैला दी। हमले में 55 वर्षीय फुरकान शम्सी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर में 18 टांके आए हैं। इसके अलावा 50 वर्षीय महिला शहनाज भी बंदरों के हमले का शिकार हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक झुंड में आए बंदरों ने पहले फुरकान शम्सी पर हमला किया और फिर मोहल्ले की शहनाज पर झपट पड़े। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। फुरकान का इलाज निजी डॉक्टर के यहां चल रहा है जबकि शहनाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इलाके में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोई न कोई बंदरों का शिकार बन रहा है, जिससे लोग घर से निकलने में भी डरने लगे हैं। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि बंदरों को पकड़ने और उनके उत्पात को रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!