झारखंड महामहिम संतोष गंगवार ने सुब्हान रज़ा खान से की मुलाकात

SHARE:

बरेली । झारखंड के राज्यपाल महामहिम  संतोष गंगवार ने दरगाह आला हज़रत प्रमुख हज़रत सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी। साथ रमेश जैन,जिला अध्यक्ष परवेज़ मियां, शावेज़ रईस,इमरान खान,यूसुफ फहमी और दरगाह से अजमल नूरी ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुफ्ती सलीम नूरी,हाजी जावेद खान,नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,शान रज़ा, औरगजेब नूरी,ताहिर अल्वी, शारिक बरकाती,अशमीर रज़ा,मंजूर रज़ा मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!