पापा को मत बताना , चाहे कुछ कर लो, जाने पूरा मामला,

SHARE:

बरेली ।  कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक आरोपी  को अपने पुलिस से ज्यादा पापा से डरने लाग । आरोपी ने पुलिस से कहा कि साहब पापा को लड़की के मैसेज करने की बात मत बताना चाहे ठगी का मामला बता देना। दरअसल मामला यह है कि कोतवाली पुलिस से 11 लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने
की शिकायत हुई थी।

 

 

 

इस मामले में एसएसपी ने भी कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर अपराधियों को पकड़ने के साथ आरोपियों के बैंक खाते में जमा 10 लाख बैंक खातों में कराये गये रकम को भी होल्ड भी कर दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पीड़ित राघव अग्रवाल पुत्र श्री महेश सरन अग्रवाल निवासी राधेश्याम इन्कलेब बरेली ने थाना कोतवाली पर सूचना दी की 2 आरोपियों द्वारा मोबाईल नम्बर व्हाटसप पर फर्ज डिटेल एवं दस्तावेज भेजकर धोखाधडी करके 11 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए है।

 

 

इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 318(4)/338(3)/336/340 बीएनएस व 66 (सी) IT Act पंजीकृत कर लिया। आज कोतवाली पुलिस टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर लोगो के साथ फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखाधडी कर पुराने जनरेटर व अन्य प्रोडेक्टों को सस्ते में बेचने के लिए अपने जाल में फंसाकर उनसे रकम वसूलनें वाले 2 अभियुक्तगण प्रशान्त गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता निवासी 192 सैनिक विहार कालोनी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ , रघुवीर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी सैनिक विहार कालोनी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ मूल पता ग्राम कमालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मेरठ को स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया ।

 

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी लेटर हेड, कई आधार कार्ड, कई वोटर आई.डी कार्ड, ए०टी०एम आदि समान बरामद किया है। वही आरोपियों ने राघव अग्रवाल के साथ 11 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधडी करके रुपये ठग लेने की घटना को स्वीकार किया गया है। आरोपियों द्वारा ठगी गयी रकम में से कुल 10 लाख रुपये आरोपियों के बैंक खातों में होल्ड गये है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!