बरेली। कैंट पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक किलो चरस जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख की कीमत के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी काफी समय से एक दूसरे से संपर्क में थे ।
Advertisement
कैंट पुलिस ने बताया कि आज थाना कैन्ट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कृष्णा कॉलोनी सरकारी ट्यूबवेल के पास से आरोपी जसवीर यादव पुत्र हरवीर सिहं नि०शांति विहार थाना सुभाषनगर को 500 ग्राम चरस , सचिन यादव निवासी कैंट को 200 ग्राम चरस के साथ , नूरेन के पास से तीन सौ ग्राम चरस बरामद की गयी है। इस सम्बन्ध में थाना कैन्ट बरेली पर धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20