देवररनियां । मिशन ग्लोबल एकेडमी सिंधौरा, रिछा में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलों के दूसरे और आखिरी दिन खेलों का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक आरके सक्सेना और प्रबंधक जितिन कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। जिसमें रेड हाउस चैम्पियन बना।
- l
खेलों में विद्यालय के जूनियर और सीनियर वर्ग से ग्रीनहाउस, रेड हाउस, हेलो हाउस, ब्लू हाउस के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर वर्ग द्वारा यह देश है वीर जवानों का, मेरे देश की माटी, इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के, जूनियर ग्रुप द्वारा हम देश के बच्चे हैं, हम कुछ बनके दिखाएंगे मम्मी मिशन में पढ़ने जाऊं नृत्य गीत की प्रस्तुति अति मनमोहक रही।
रेड हाउस व ग्रीन हाउस के बीच वॉलीबॉल खेल की शुरुआत विद्यालय संरक्षक आरके सक्सेना ने पहली सर्विस देकर की, जिसमें रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को 12-5 से हराया खोखो खेल में अंजलि आलिया ग्रुप ने विजयी रहा। कबड्डी में मोहम्मद जैद, कनिष्क आर्य, मोहम्मद फैजुद्दीन, रस्सा कसी में ऋषभ सैनी, आयुष पटेल ,अरमान थ्री लैग्स रेस में आदित्य राठौर,अर्श खान, मान्या जलेबी रेस में अबूजर, हबीबा, हर्दिका, 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर की रेस में मोहित, विवेक ,मोहम्मद अयान विजय रहे।विजय छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आरके सक्सेना जी ने खेलों के महत्व और उत्तम शिक्षा पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक जितिन कुमार सक्सेना, डायरेक्टर अमित देवल, प्रधानाचार्य बीके कश्यप, उप प्रधानाचार्य मोबिन मालिक,श्रीमती गीता कश्यप, सिदरा खान, लता गंगवार, राफिया, निशा, काजल गंगवार, नेहा गंगवार, कहजशां, कैफी, संजय कुमार सक्सेना,सौरभ गौड़, राजपाल सैनी, रामेंद्र कुमार पाठक, सुमित आदि प्रमुख उपस्थित रहे।
आज शनिवार को स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह होगा,जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत रिछा चेयरमैन कैसर जहां और विशिष्ट अतिथि संघटक राजकीय डिग्री कालेज रिछा के प्राचार्य के के तिवारी भाग लेगें।
