बरेली । आंवला रामनगर मार्ग पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने सुंदर प्रकाश कश्यप और अनिल कश्यप के नेतृत्व में रविवार को शाम 5:30 बजे अधिकार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मछली पालन करने वाले पट्टे धारकों ने अपनी शिकायत भी दी।

उन्होंने शिकायत में बताया कस्बे की बाजार में वर्षों से मछली की दुकानें लगाकर बिक्री करते हैं और सरकार के द्वारा मछली पालन के आवंटित पट्टे भी हैं परंतु कुछ दबंग लोग दुकान नहीं लगने दे रहे हैं। जिसके कारण तालाबों में मछली पालन कर बिक्री करने में परेशानी हो रही है। शिकायत करने में लियाकत, फैज, खालिद आदि पट्टे धारक रहे। इस दौरान एसडीएम आंवला एन राम, क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद, मसद विभाग की मंडल अधिकारी सृष्टि यादव, रामनरेश कश्यप प्रदेश प्रचारक सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
