बहेड़ी। ई रिक्शा चलाने वाले युवक ने तीन लोगों पर उसे चाकू के बल पर बंधक बनाकर ई रिक्शा और मोबाइल लूट ले जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए आरोपियों का सुराग लगाकर कार्यवाही की मांग की है।
शेरगढ़ निवासी शमीम का कहना है कि बीती 16 तारीख़ की शम करीब 6:30 बजे रिछा स्टेशन के पास तीन लोग गरगईया जाने की बात कहकर उसके ई रिक्शा पर सवार हो गए। आरोप है कि रोहिली रोड पर पहुँचने पर एक युवक ने पेशाब का बहाना कर उसका रिक्शा रुकवा लिया। इसके बाद एक युवक ने उसके कंधे पर चाकू रख उसे खेत में ले गया और फिर उसके हाथ पैर बांधकर तीनो युवक उसका रिक्शा, वीवो का मोबाइल और 6500 रूपये लूट ले गए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19