बरेली । तेजी से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार कारीगर की मौत हो गई गई साथ ही घटना में उसका दोस्त भी घायल हो गया ।पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव चंद्पुरा निवासी 48 वर्षीय रामवीर पुत्र रामकुमार की बीती रात घर से कुछ ही दूरी पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त सिरौली का रहने वाला धर्मवीर पुत्र मुरारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक के घर वालों ने बताया कि रामवीर और मुरारी लाल दोनों हलवाई कारीगर थे ।
कल शाम को मोटरसाइकिल से आंवला जाने के लिए गांव से चले थे लेकिन कुछ दूर चलने के बाद तेजी से आ रही बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे रामवीर और धर्मवीर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया ड्राइवर भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसे दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उनके घर वालों को सूचना दे दी ।
रामवीर के घर वाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये लेकिन रास्ते में रामवीर की मौत हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया घायल धर्मवीर की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रामवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
