रोटरी क्लब आफ बरेली ग्लोरी की सामान्य सभा संपन्न

SHARE:

 

बरेली । एक स्थानीय होटल में आज रोटरी क्लब आफ बरेली ग्लोरी की एक सामान्य सभा संपन्न हुई .सभा में नवीन सदस्यों को रोटरी के प्रोटोकॉल एवं सामान्य नियमों की जानकारी दी गई. मीटिंग में रोटरी के सामाजिक सरोकार (प्रोजेक्ट्स) पर विस्तृत चर्चा की गई.माह सितंबर,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 की ओर से बेसिक एजुकेशन एवं साक्षरता माह के रूप में मनाया जा रहा है.

 

 

इस संदर्भ में इस माह का दूसरा प्रोजेक्ट 29 सितंबर को करने का निश्चय किया गया है जिसमें स्थानीय महात्मा गांधी कान्वेंट स्कूल को 50 कुर्सियां एवं 10 पंखे देने का लक्ष्य रखा गया.
माह अक्टूबर “इकोनाोमिक एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट” हेतु मनाया जा रहा है.वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम एवं सामुदायिक विकास गोष्टी करने के लिए ग्राम कांधरपुर का चयन किया गया. इसी क्रम में बताते हुए आगामी 2 अक्टूबर 2024 को एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप I M A हॉल बरेली में आयोजित किया जा रहा है. क्लब के सभी सदस्यों ने सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

 

सभा में श्री अशोक अवस्थी अध्यक्ष व श्री शैलेंद्र सक्सेना सचिव के अतिरिक्त श्री अशोक श्रीवास्तव,श्री राजीव कोहली,श्री सतवंत सिंह चड्ढा,श्री हरिओम शर्मा,श्री प्रदीप वर्मा,श्री आर एस भंडारी,श्री सलिल मथुरिया,श्री के के गंगवार,श्री जगदीश चंद्र,श्री मोहित जोहरी एवं श्री सुनील दत्त शर्मा ने भी अपने विचार रखे और मीटिंग को सफल बनाया.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!