सिर रेलवे ट्रैक पर रखकर कर ट्रेन का कर रहा था इंतजार , इससे पहले आरपीएफ ने कर दिया यह काम

SHARE:

आंवला। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल ने आत्महत्या करने आए एक व्यक्ति का जीवन बचाया और उसके परिवार को बुलाकर सुपुर्द किया। आरपीएफ ने बताया एक व्यक्ति की आउटपोस्ट पर आकर रेलवे गार्ड में सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे लाइन पर सर रखकर सो रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक बलजीत सिंह, आरक्षी नरेश कुमार के साथ पहुंचे और उसे व्यक्ति को रेलवे चौकी लेकर आए और पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय पाल सिंह 47 वर्ष निवासी ग्राम मलकपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं बताया और कहा कि घर से नाराज होकर आत्महत्या करने आया है ।
इसके बाद आरपीएफ ने  आत्महत्या करने के लिए पहुंचे व्यक्ति के पुत्र को सूचना दी। सूचना पर उसका पुत्र सोमेंद्र तथा भतीजा नरेश कुमार दोनों आंवला रेलवे सुरक्षा बल की चौकी पर पहुंचे और उसकी पहचान की और अजय पाल को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उसने भी घर जाने की इच्छा जताई थी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!