आंवला। नगर पालिका के सभागार में लंबे समय के बाद परामर्श केंद्र लगाया गया। परामर्श केंद्र में थाना आंवला से तीन प्रार्थना पत्र और थाना भमोरा से दो प्रार्थना पत्र तथा थाना सिरौली से एक प्रार्थना पत्र आया। पुलिस और काउंसलर के समझाने के प्रयास के बाद भी कोई समझौता नहीं हो सका। इस दौरान थाना आंवला से लता, थाना भमोरा से दीप शिखा, थाना सिरौली से नीलम और काउंसलर रजिया सुल्तान मौजूद रहीं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16