फतेहगंज पश्चिमी।। रहपुरा अंडरपास से सिंह ढाबा की तरफ हाइवे पर टमाटर भरा ट्रक पलट गया। जिससे रोड़ के हर तरफ टमाटर बिखर गए।इस घटना में गाड़ी पर चल रहे दो ट्रक चालक विनोद पुत्र कल्लू गांव भवन थाना बहजोई जिला संभल और दूसरा चालक रघुवीर पुत्र मंगल सिंह निवासी पुष्कर नगर थाना देहात जिला अमरोहा , जो संभल जिले के मनौता से बिहार की गुलाब बाग मंडी टमाटर लेकर जा रहे थे।
Advertisement
पुलिस पूछताछ में चालक ने गाड़ी पलटने का कारण बताया हुए कहा कि रोड पर अचानक आएं कुत्ते को बचाने को लेकर गाड़ी पलटी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर गाड़ी को रोड़ पर से हटवा कर रास्ता सुचारू रूप चालू करा दिया ।थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों चालक सुरक्षित है, किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20