शीशगढ़। गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे अचानक आई आंधी से शीशगढ़ क्षेत्र की बिजली गुल हो गईं।आंधी से ढकिया डैम के पास से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है। सीमेंट के खंभे टूट गए हैं ।लाइन दुरुस्त करने को बिजली विभाग की टीम लगी हुई है। पिछले 6 घंटे से बिना बिजली के भीषण गर्मी मे लोग परेशान थे ।वहीं विधुत विभाग का कहना है कि लाइन दुरुस्त करने को टीम लगी हुई है।अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि लाइन ठीक होने में कितना समय लगेगा।
आंधी ने उड़ाया बिजली का फ्यूज
ग्रामीणो का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग पहले से ही विजली की किल्ल्त झेल रहे थे।अब रही सही कसर आंधी ने विजली का फ्यूज उड़ाकर पूरी कर दी। भीषण गर्मी में बिजली से चलने वाले उपकरण शो पीस बनकर रहे गए हैं।सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में लैपटाप कंप्यूटर भी बिजली न होने के कारण बन्द पड़े हुए हैं। ग्रामीणो ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे विजली जाने के बाद 4 बजे आई उसके बाद 5 बजे आंधी आने के बाद बत्ती गुल हो गईं।लोग मोबाइल चार्ज करने तक को परेशान हैं।जे ई ग्रीस कुमार ने बताया कि आंधी में ढकिया डैम के पास हाई टेंशन लाइन पर पेंड़ गिरने से पूरी लाइन डैमेज हो गईं है।टीम लगी हुई है मरम्मत कार्य चल रहा है।जल्द ही विजली सुचारु रूप से चालू होने की उम्मीद है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3