आंवला। नगर पालिकाचेयरमैन सैय्यद आबिद अली की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें साफ सफाई सहित कई अन्य आदेश भी जारी किए अधिशासी अधिकारी ने जारी आदेश में कस्बे वासियों को अवगत कराया है कि कस्बे के नाले एवं नालियों की पालिका द्वारा साफ सफाई कराई जा रही है, जिन व्यक्तियों के नाले एवं नालियों के ऊपर छज्जे या स्लिप है जिससे सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है। वह अपना अतिक्रमण हटा लें जिससे जल भराव की स्थिति को दूर किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में पालिका द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटा दिया जाएगा, जिसके सभी खर्च की अतिक्रमण करने वाले की जिम्मेदारी होगी।
वहीं सफाई नायकों को भी आदेशित किया है कि अपने सफाई क्षेत्र में आने वाले में कम से कम दो नालों की सफाई कराकर फोटो व वीडियो पालिका में जमा करें। सफाई के बाद वार्ड सभासद से लिखित रूप में लेकर पालिका में जमा करें। आदेश की अवहेलना करने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने पानी के निकास के संबंध में भी एसडीएम आंवला को पत्र भेजकर अवगत कराया है, उन्होंने पत्र में बताया वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है वर्षा होने से पहले मोहल्ला ताडगंज नाला, बरेली रोड नाला, बदायूं रोड नाला से पानी का निकास होना आवश्यक है। उक्त नालों में खेती करने वाले किसानों द्वारा बन्दा लगाकर सिंचाई की जाती है जिससे नालों में पानी भरा रहता है एवं वर्षा होने से खेतों में पानी भर जाता है, जिसकी शिकायत अन्य खेती करने वालों के द्वारा की जाती है। उन्होंने संबंधित लेखपाल और पुलिस बल की टीम गठित कर बन्दा खुलवाने की मांग की है।
