प्रभारी निरीक्षक  ने अनाथ बच्चे को गोद लेकर दिया  मानवता का परिचय

SHARE:

आदर्श दिवाकर ,

Advertisement

मीरगंज। आपने अक्सर लोगों को पुलिस की बुराई करते सूना होगा पर मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक ने एक अनाथ बच्चे को गोद लेकर  मानवता की नयी परिभाषा लिख दी। पुलिस का ऐसा मानवता पूर्ण चेहरा देख हर कोई इंस्पेक्टर की तारीफ कर रहा है। सुनने में आता है कि  अनाथों को समाज में केवल दुत्कार ही मिलती हैं। कोई उन्हें समाज में सम्मान देना नहीं चाहता। अक्सर ऐसे अनाथ बच्चे बड़े होकर जुर्म की दुनियां में अपना कदम रख देते हैं और इनकी जिंदगी जेल में कटती हैं।

 

 

लेकिन मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने रतनपुरी निवासी स्वर्गीय ख्याली राम के बेटे 8 वर्षीय करन को गोद ले लिया । और  पूरी पढ़ाई का खर्चा प्रभारी निरीक्षक मीरगंज स्वयं वहन करेंगे। बकायदा करन को मीरगंज के ठाकुर दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर मीरगंज प्रवेश भी दिलाया और मानवता की एक ऐसी मिशाल की जो वाकी के लिये नज़ीर बनेगी।
अगर समाज में ऐसे ही कुछ और लोग हो जाये तो शायद कोई खुद को अनाथ नहीं समझेगा। कोई भी भटक कर जुर्म के रास्ते पर नहीं चलेगा। ऐसे उदार हृदय कुंवर बहादुर सिंह को ह्रदय की गहराइयों से दिल सैल्यूट करता हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!