महिला आरक्षी से मारपीट में दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में खाकी वर्दी  लगातार अपनी कामगुजारी के चलते चर्चा में है।  मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में  दलित छात्रा की गोली लगने से मौत के बाद एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुए चंद घंटे ही बीते थे कि अब एक महिला आरक्षी में  दो सिपाहियों पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कर दिया है।

Advertisement

 

 

 

रामपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला पुलिसकर्मी का मकान है जिसमें गर्वित चौधरी और ललित यादव नाम के दो सिपाही किराए पर रहते थे किसी बात को लेकर दोनों सिपाहियों का महिला आरक्षी से विवाद हो गया । और  दोनों सिपाहियों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा विभाग के अधिकारियों से की गई। शिकायत की जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर दोनों ही सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कांस्टेबल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की चल रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!