News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर निकला वाहन चोरों का मास्टरमाइंड , तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली :  बरेली की  फतेहगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा किया है।  पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी , एक लोडर गाड़ी सहित दो पहिया चार वाहनों को बरामद किया है।  बरेली पुलिस के मुताबिक इस वाहन चोर गेंग का मास्टर माइंड बहेड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र का मैनेजर इश्तियाक है। इश्तियाक ने ही नशा मुक्ति केंद्र में आये दो  मरीजों की मदद से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाया था।
इश्तियाक घटना को अंजाम देने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती निहाल और इसरार को चुपचाप तरीके से नशा मुक्ति केंद्र  से निकाल दिया करता था और  वाहनों की रैकी  और  चुराने पर नशा मुक्ति केंद्र के अंदर ले लिया करता था।  फतेहगंज पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी इश्तियाक पुत्र मुश्ताक निवासी साहूकारा क़स्बा पूरनपुर जिला पीलीभीत , निहाल पुत्र जलील निवासी ग्राम धौरा टांडा थाना भोजीपुरा , इसरार अहमद अबरार अहमद निवासी  मोहल्ला मोहमम्दपुर थाना बहेड़ी निवासी है।
तीनों आरोपी वाहन चोरी की घटना करने के बाद वाहन की नंबर प्लेट तोड़ने के साथ धीरे धीरे कम दामों में बेच दिया करते थे। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र ने बताया कि फतेहगंज पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों  अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है।  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी हुए वाहन भी बरामद हुए है।

Related posts

गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती पर सद्भाव संगोष्ठी का हुआ आयोजन,

newsvoxindia

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से टकराया गोवंश, आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन

newsvoxindia

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दिल्ली पुलिस के फर्जी दरोगा -इंस्पेक्टर

newsvoxindia

Leave a Comment