फतेहगंज पश्चिमी में 22 जनवरी को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

SHARE:

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में  शनिवार को अयोध्या घाम से आएं अक्षत व राम मंदिर चित्र देखकर भगवान श्री राम लला के बाल स्वरूप मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन बनाने के लिए 22 जनवरी को फतेहगंज पश्चिमी में व्यापारी और समस्त सनातन धर्म के लोग मिलकर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन करेंगे।

 

 

शोभा यात्रा में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अवसर पर भव्य झांकियां आतिशबाजी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बाजार में तरह-तरह के भंडारे मिठाई , भोजन,चाय, खिचड़ी इत्यादि का प्रसाद वितरण कर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक दिवाली उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आज नगर के व्यापारियों ने मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों एवं समस्त नागरिकों से श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा के उपलक्ष मेंं ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर श्री राम उत्सव मनाने की अपील की एवं अयोध्या से आए अक्षत का घर-घर जाकर वितरण किया।

 

 

शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू होकर जानकी देवी इंटर कालेज होते हुए लोधी नगर चौराहे से भिटौरा स्टेशन होते हुए वापस साहूकारा मंदिर पर पहुंच कर समाप्त होगी। कार्यक्रम आयोजकों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,राम गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल,दौलत राम गुप्ता ,अमोद सिंह, महेंद्र शर्मा, अंशुल अग्रवाल,सनी सिंह ,अंशुल सक्सेना, सर्वेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रजत जयसवाल,सूचित अग्रवाल, पंकज गुप्ता ,मयंक अग्रवाल ,सनी सिंह सुबोध पोरवाल, कृष्ण सक्सेना, नरेश ऐरन, गौतम गोयल ,हिमांशु अग्रवाल, राजेश गुप्ता,दीपक गोयल, सुनील रस्तोगी, सतीश गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!