24 वीं अंतर जोन जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता की आज से शुरुआत , आईजी ने खेली प्रतियोगिता की पहली गेंद,

SHARE:

बरेली । 24 वीं बरेली अंतर जोन जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता आज से बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में शुरुआत हो गई। इस मौके पर आईजी राकेश सिंह ने टूनामेंट की पहली गेंद खेलकर प्रतियोगिता का आगाज किया। सबसे कमाल बात रही कि आईजी राकेश सिंह को जिले के एसपी क्राइम मुकेश सिंह ने टूनामेंट का ओपनिंग गेंद फेंका जिसमें आई जी राकेश सिंह पहली गेंद को एक कुशल खिलाड़ी के रूप में गेंद पर जोरदार प्रहार किया।

 

 

मैच से पहले मैदान पर उतरें पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय कर उत्साह बढ़ाया। इस बीच पुलिस लाइन में दोनों टीमों की सहमति लेकर टॉस को भी उछाला, जिसमें मुरादाबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर पीलीभीत कों बैटिंग के लिये आमंत्रित किया। मैच के दौरान एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह,सीओ लाइन आशीष प्रताप सिंह, सीओ किला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!