खबर कॉम्पैक्ट : शादी में शिरकत कर लौट रही युवती के अपहरण का प्रयास ,

SHARE:

बरेली :बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक पीड़ित के  मुताबिक उनकी बेटी परिवार के लोगों के साथ शादी में शामिल होने देवीपुरा स्थित बैंकट हॉल गयी थी आरोप है कि शादी में शामिल होने के बाद जब  वह  वापस घर लौट रही थी कि तभी भरौनी गांव के नज़दीक तालाब के पास कार सवार दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने उसे जबरन कार में डाल लिया।   पीड़ित पिता के  मुताबिक जब उनकी बेटी ने शोर मचाया तो आस पास के ग्रामीणों ने कार का पीछा किया जिसके चलते तीनो आरोपी युवक उनकी बेटी को छोड़कर फरार हो गए.
पीड़ित ने यह भी बताया कि  डरी सहमी उनकी बेटी जब घर पहुंची तो पूरा मामला बताया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस ने अमरिया थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा पुत्र गेदनलाल,अनुज पुत्र महेन्द्रपाल थाना अमरिया,एवं अनिकेत पुत्र नरगेस कुमार निवासी थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया , इसके बाद पुलिस ने  घटना के सम्बन्ध में  जांच शुरू कर दी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!