News Vox India
शहर

कोहरे में चलेंगी रोडवेज बसें , यह भी ध्यान रखना होगा,

मुजस्सिम खान  
 रामपुर : उत्तर प्रदेश के तराई जनपदों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है और कोहरा भी मुख्य मार्गों पर फैलना शुरू हो गया है जिसको लेकर रोडवेज विभाग की ओर से सभी बस चालकों को किसी निश्चित स्थान पर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए बसों को खड़ा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।  रामपुर के आसपास के मार्गों पर बढ़ती ठंड के साथ कोहरा छाने लगा है जिसको लेकर रोडवेज विभाग की ओर से खास तैयारियां की गई हैं  । सभी सरकारी बसों के चालकों को निर्देशित किया गया है कि कोहरे के प्रकोप के चलते सड़क हादसा के मद्देनजर बसों को किसी सार्वजनिक स्थल या ढाबों पर खड़ा कर लिया करें। विभाग की ओर से ऐसे खत्म लगातार कोहरे के चलते हो रहे सड़क हादसों के मध्य नजर उठाए गए हैं।
क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक दीपचंद जैन
 क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक दीपचंद जैन ने बताया कि ठंड  मौसम में कोहरे के मद्देनजर बसों के संचालन  सम्बन्ध में निर्देश दिए गए है जहां कोहरा अत्यधिक हो वहां बसों को सुरक्षित जगहों पर रोका सकता है।  रोके जाने वाले स्थानों में पुलिस स्टेशन , टोल प्लाजा , ढाबा या फिर कहीं पर सुरक्षा की दिक्कत नहीं हो वहां रोडवेज के बसों को रोका जा सकता है।  उन्होंने कहा कि पूर्व में रात के 8 बजे के बसों के संचालन बंद होने की बात आई थी।  अब वह व्यवस्था लागू नहीं है। बस का संचालन किसी भी समय हो सकता है।

Related posts

स्मैक तस्कर भाई जान की संपत्ति पर चला प्रशासन का चाबुक ,1.31 करोड़ की संपत्ति सीज,

newsvoxindia

हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

newsvoxindia

प्राचीन देव स्थान पर मामा महाराज मेले का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment