News Vox India
शहर

पुलिस ड्रेस में इंस्टाग्राम रील बनाने वाली महिला आरक्षी को एसएसपी ने किया निलंबित 



यूपी के मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान  इंस्टाग्राम रील बनाने वाली महिला कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।   महिला कांस्टेबल ने पुलिस वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।  इस बात की जानकारी जैसे   अधिकारियों को  महिला कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान अनुशासन तोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया साथ ही जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को कहा गया कि पुलिसकर्मी  सोशल मीडिया पर वर्दी में कोई भी ऐसी वीडियों या टिप्पणी पोस्ट नहीं करेगें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।
पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार  ने  बताया कि महिला सुरक्षा दल में नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा वर्दी में रील्स/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये हैं, एक अनुशासित बल का सदस्य होने के कारण उससे यह अपेक्षा नहीं की जाती है, उसके इस कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, इस कृत्य के लिये महिला आरक्षी को निलम्बित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये संदेश दिया गया है कि वह  सोशल मीडिया पर वर्दी में कोई भी ऐसी वीडियों या टिप्पणी पोस्ट नहीं करेगें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।

Related posts

युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,

newsvoxindia

जानिए जुलाई माह का राशिफल ,क्या कहते हैं आपके सितारे,

newsvoxindia

खुशहाली प्राप्त करने के लिए आज करें शनिदेव की पूजा -अर्चना जानिए, क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment