News Vox India
बाजारशहर

घर पर बनाओ मोमोस , मिलेगा चायनीज़ फूड में भारतीय स्वाद ।

मोमोज़ एक चाइनीज़ डिश है लेकिन अपने स्वाद के चलते है यह भारत में भी प्रसिद्ध हो गई है। यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है। बस, आपको इसकी तकनीक में मास्टर होने की जरूरत है।

वेजिटेबल मोमोज़ की सामग्री:
लोई के लिए2 कप मैदा, 1/2 टी स्पून नमक, 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर, भरावन के लिए1 कप गाजर, कद्दूकस1 कप पत्तागोभी, कद्दूकस1 टेबल स्पून तेल1/2 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ1 टी स्पून लहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ, 1 टी स्पून सोया सॉसनमक, ¼ टी स्पून सिरका, ¼ टी स्पून काली मिर्च

वेजिटेबल मोमोज़ बनाने की वि​धि
1.मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर को पानी के साथ हार्ड गूंथ लें। तेल गर्म करें और उसमें प्याज़ और लहसुन डालकर भून लें।
2.तेज आंच पर फ्राई करने के बाद इसमें गाज़र और पत्तागोभी मिलाएं। ग्लोसी होने तक तेज आंच पर भूनें।
3.आंच से हटा दें और उसमें सोया सॉस, नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।
4.लोई को पतला बेल लें और चार-पांच राउंड में काट लें।
5.एक राउंड लेकर उसके किनारों को गीला कर लें और बीच में थोड़ी फिलिंग भरें।
6.किनारों को एक साथ इक्ट्ठा कर लें और पोटली शेप बना लें।
7.बाकी के राउंड्स भी इसी तरीके से भरें।
8.दस मिनट स्टीम देने के बाद सोया सॉस और चिली सॉस के साथ सर्व करें।

Related posts

ठिरिया नथमल में हुए झगड़े के मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों पर रिपोर्ट

newsvoxindia

प्लाईवुड कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवारों ने की 6 लाख की लूट , पुलिस घटना के खुलासे में जुटी ,

newsvoxindia

सिद्धि योग में मनेगी ज्येष्ठ मास की श्रेष्ठ पूर्णिमा,4 जून उदया तिथि में रहेगी पूर्णिमा की विशेष प्रधानता,

newsvoxindia

Leave a Comment