प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर जोनस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। हालांकि अब तक प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा है। प्रियंका के फैंस उनकी बेटी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। प्रियंका ने अपनी बेटी मालती के साथ अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इस समय वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपनी नन्ही परी के साथ खूबसूरत पलों को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
पहली तस्वीर में प्रियंका बेटी को गोद में लेकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। साथ ही दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर मालती के छोटे पैर नजर आ रहे हैं। प्रियंका ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार जैसा कोई और नहीं करता।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल गए। प्रियंका के पोस्ट पर दीया मिर्जा, प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों ने कमेंट किया है। करीना कपूर ने लिखा, ‘पीसी और उनका बच्चा। सबसे बड़ा हग’। साथ ही फैंस ने पोस्ट पर दिल और आग वाले इमोजी की बारिश की है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। उन्होंने बेटी के जन्म की खुशखबरी अपने फैंस को सोशियल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4