बरेली ।कोतवाली थाना क्षेत्र से 7 फरार हुए 7 बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया । बीते दिन अचानक अनाथालय से लापता बच्चे होने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था।पुलिस के मुताबिक बच्चों को होली पर मां की याद आ रही थी इसलिए मौका पाते हुए फरार हो गए थे ।
पुलिस ने बीते दिन 5 बच्चों को बरामद किया था इसके बाद दो बच्चे को गुरुवार को बरामद कर लिया। बरेली पुलिस ने बच्चों की तलाश रेलवे विभाग, परिवहन विभाग, सीसीटीवी कैमरे, व गुमशुदा बच्चों के परिजन तथा रिश्तेदारों व अन्य जनपदो की पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए 20 मार्च को गुमशुदा बच्चे ओम तथा शिव को बस स्टैण्ड जनपद बदायूँ , दक्ष, चन्दरसैन, चन्द्रशेखर, निखिल , निशित को बस स्टैण्ड जनपद शाहजहाँपुर से सकुशल बरामद कर लिया ।
पुलिस द्वारा अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बच्चो से पूछताछ की गयी तो बच्चो ने बताया कि हमारा यहाँ पर मन नहीं लग रहा था । त्यौहार पर हम घर नहीं जा पाते है। होली के त्यौहार पर भी वह अपने घर नहीं पहुँच पाये थे ।
पहले भी अनाथालय से भागने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाये थे इस बार हम मौका पाकर अपने अपने घर जा रहे थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बच्चों को सकुशल बरामद करके अनाथालय के हैंडओवर कर दिया गया है। घटना के संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज है

Author: newsvoxindia
Post Views: 3