शेरगढ़ में बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना के लिए की थी हत्या, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने किया खुलासा।

पुलिस मुठभेड़ में 6 लुटेरे गिरफ्तार, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर की रिपोर्ट

शीशगढ़। शेरगढ़ पुलिस ने एसओ जी प्रभारी की संयुक्त टीम ने लूट के बाद हत्या की घटनाओं को अंजाम देने बाले 6 लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लूट और हत्या की तीन घटनाओं का सफल अनावरण करने का दावा किया है।मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।तथा एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हुआ है।पुलिस ने लुटेरों के पास से तीन मोटर साइकिल,दो अवैध तमंचे 315बोर,एक गंडासा आला कत्ल व मृतक का वोटर आई डी तथा ए टी एम कार्ड भी बरामद किया है।

 

 

पुलिस के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रनवीर पुत्र निर्मल सिंह उर्फ़ बिट्टू निवासी मिर्जापुर रंजीत थाना बहेड़ी,देवेन्द्र उर्फ़ देवा पुत्र रूपचंद निवासी सियाठेरी थाना शीशगढ़,भूपेंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी मधुकर पुर थाना शेरगढ़,दीपक पुत्र रामजीत निवासी सिया ठेरी थाना शीशगढ़,रितिक पुत्र रोशन लाल निवासी गुलाड़िया भवानी थाना शीशगढ़,जितेंद्र उर्फ़ लुक्का डाँन पुत्र नन्नूकी निवासी सिया ठेरी शीशगढ़ व दो फरार बदमाश सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी सिया ठेरी थाना शीशगढ़,बुद्ध सरन उर्फ़ बुद्धा पुत्र राम बहादुर निवासी मोज्जम नगला थाना नबावगंज ने मिलकर 20दिसम्बर को सूरज पाल पुत्र बनबारी निवासी केशोपुर थाना शीशगढ़ से पनवडिया के पास मोटर साइकिल व मोबाइल लूटकर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

 

 

इससे पूर्व उपरोक्त बदमाशों ने 18नवम्बर की रात्रि 11बजे अरविन्द पुत्र शंकर लाल निवासी खुटिया थाना बहेड़ी के साथ पंबड़िया के पास मोटर साइकिल,मोबाइल लूटकर धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तीसरी घटना 21/22जुलाई को ग्राम सीकरी के पास सज्जाद के सिर में लाठी मारकर मोटर साइकिल और मोबाइल लूट लिया था।चोट से सज्जाद की मौत हो गईं थी।उपरोक्त गिरफ्तार बदमाशों में पुलिस मुठभेड़ के दौरान रितिक के बाए पैर व जितेंद्र उर्फ़ लुक्का डॉन के दाहिने पैर में गोली लगी है।मुठभेड़ में एक आरक्षी विनीत के हाथ की कलाई में चोट आई है।

 

 

सभी घायलों को सी एच सी शेरगढ़ में उपचार कराने के बाद गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया।बदमाशों के पास से पुलिस ने 2नाजाएज 315वोर के तमंचे,3जिन्दा कारतूस 315वोर,तीन खोखा कारतूस 315 वोर,लूटी हुई तीन मोटर साइकिल एक गडासा आला कत्ल तथा मृतक का वोटर आई डी तथा ए टी एम कार्ड बरामद किया है।गिरफ्तार टीम में एस ओ जी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष शेरगढ़ आशुतोष द्विवेदी आदि टीम में शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!