Bareilly : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 13 अगस्त दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने समस्त जनता से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में कराएं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि 13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित दीवानी एवं पारिवारिक मामले, 138-एन.आई.एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, लघु फौजदारी मामले, बैंक वसूली के वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं अभिस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा।
Author: newsvoxindia
Post Views: 29




