हमें इंसानियत को बचाना है तो भगवान राम के बताये रास्ते पर चलना होगा : मुख्तार अब्बास नकवी

SHARE:

मुजस्सिम खान 

रामपुर : मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी विजयदशमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सनातन रामलीला ग्राउंड पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने  ग्राउंड में पहुंच कर राम और रावण का तिलक किया। वहीं इस दौरान उन्होंने आसमान में गुब्बारे छोड़कर सभी को अधर्म पर धर्म की जीत के इस पर्व पर हार्दिक बधाई भी दी है ।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा भारत पूरी दुनिया का ऐसा देश है जो हर वर्ष अहंकार, आतंकवाद, अराजकता के खात्मे का संकल्प आज के दिन लेता है। यह रावण उसी अहंकार का उसी आतंकवाद का उसी अराजकता का प्रतीक माना जाता है.आज पूरी दुनिया अगर सबसे ज्यादा संकट से गुजर रही है तो वे आतंक के संकट से आतंकवाद के संकट से। भगवान राम ने जो पूरी दुनिया के सामने संदेश और सबक रखा है वह साफ सबक है. संदेश है हमें इंसानियत को बचाना है हमें मानवता को बचाना है दुनिया को आतंक और अहंकार और अराजकता से बचाना है तो हमे वही रास्ता बनाना होगा जिस रास्ते पर भगवान राम ने हमें दिखाया। आज हम लोग यहां विजयदशमी के मौके पर जमा है तो आज पूरे देश के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम भी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारे साधु-संतों के प्रयासों से शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा  एक बार फिर सभी को दशहरे की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास से मीडिया ने हिंदू मुस्लिम एकता पर सवाल किया तो मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा दुनिया की हर कौम हर मजहब पूरी मजबूती के साथ चाहेगी की बुराई पर अच्छाई की जीत हो अहंकार, अराजकता, आतंकवाद का खात्मा हो। पड़ोस में एक देश है वहां आप देख लीजिए जिस तरह से वहां पर आतंकवाद दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है फल फूल रहा है जिस तरह से महिलाओं के साथ जिस तरह से वहां के आम लोगों के साथ जिस तरह से आतंक के गोलों के साथ उनके साथ व्यवहार हो रहा है वे सिर्फ खत्म हो सकता है इसी हमारे भारतीय संकल्प और भगवान राम के संदेशों से।
 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!