सीएम योगी बदायूं के साथ शाहजहांपुर में कल करेंगे जनसभा

SHARE:

पंकज गुप्ता ,वरिष्ठ संवाददाता 

Advertisement

यूपी के  बदायूं में 9 तारीख यानी कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन है मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज 10:50 पर पहुंचेंगे । इस दौरान वह जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा जनसभा को संबोधित करेंगे । वह 12:00 बजे यहां से जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के लिए प्रस्थान करेंगे कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है । मुख्यमंत्री कल 359 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे । 1327 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री देंगे । सम्भवता सदर क्षेत्र में सीवर लाइन की सौगात दे सकते है ।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को बदायूं दौरा है । इस दौरान वे सहसवान स्थित प्रमोद इंटर कॉलेज के मैदान पर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास एवं जनसभा को संबोधित करेंगे । आपको बता दें सहसवान विधानसभा क्षेत्र जनपद का महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है 2017 की मोदी लहर में भी यहां से बीजेपी प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था । जिसके चलते मुख्यमंत्री के यहां के कार्यक्रम को राजनैतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है साल 1996 में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव यहां से चुनाव जीत चुके हैं और यह क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है वर्तमान में समाजवादी पार्टी के ओंकार सिंह यादव यहां से विधायक हैं। वही संघमित्रा मौर्य बदायूं सांसद का कहना है कि 2019 में समाजवादी का गढ़ ढह  गया था 2022 में भाजपा सभी सीटों पर जीतेगी मुख्यमंत्री कल विकास की गंगा बहाने बदायूं आ रहे हैं

 मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा तथा एसएसपी बदायूं डॉ ओपी सिंह तथा जनपद के तमाम आला अधिकारी हेलीपैड स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यहां पर पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है जिससे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो सके। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!