फतेहगंज पश्चिमी। सुसराल में अपनी पत्नी को बुलाने आये पति को उसके ससुर ने लाठी डंडों से खूब पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मेडिकल को भेजा है।थाना मीरगंज निवासी गजेन्द्र ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले स्थानीय थाना के गाँब सतुईया खास निवासी जयलाल के बेटी रती से हुई थी।
दोनो से एक साल की एक बेटी भी है। दो महीने पहले उसकी पत्नी सतुईया आ गयी थी। जिसको वह शुक्रवार को बुलाने आया। उसके ससुर ने शनिवार को बुलाकर ले जाने को कह दिया।जिससे वह सतुईया ही रुक गया। शनिवार को किसी बात को लेकर सुसराल में उसका विवाद हो गया।आरोप है कि उसके ससुर ने हाथापाई के समय उसके सिर में डंडा मार दिया।जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उसको मेडिकल को भेज दिया है।

Author: cradmin
Post Views: 9