सपा ने शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

SHARE:

बरेली | समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने अपने कैंप कार्यालय पर कश्मीर पुंछ में शहीद हुए सैनिकों के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, सभा में वक्ताओं ने कश्मीर में जवान शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री जी एक सर के बदले दस सर  लाने की बात करते थे और आज हमारे पांच जवान शहीदों के परिवार पांच सर के बदले 50 सरो का इंतजार कर रहे है  | वही जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि शहीदों के परिवार के लालन – पालन, भरण – पोषण की जिम्मेदारी भारत सरकार को उठाना चाहिए ,और शहीदों का बदला लेकर देश को मान सम्मान बढ़ाना चाहिए|  कार्यक्रम में शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,शुभलेश यादव, जग मोहन यादव, अरविंद यादव,दिनेश यादव,  गुरु प्रसाद काले , ओमपाल यादव , महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्षवरिष्ठ श्रीमती सुनीता यादव, गोविंद सैनी,राकेश शर्मा सतीश सक्सेना, अनिल सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना,मोहित भारद्वाज, रितेश यादव,हकीम आहिद, इश्तियाक सकलैनी,हिकमत अली,आदि प्रमुख थे ,कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली ने किया।

Advertisement
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!