विनोद कुमार सिंह ने एयरपोर्ट की जांची सुरक्षा व्यवस्था , दिए आवश्यक निर्देश

SHARE:

airport2
बरेली | रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत चयनित सिविल एयरपोर्ट, बरेली की सुरक्षा की समीक्षा के सम्बन्ध में  सोमवार को सिविल एयरपोर्ट, बरेली पर विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा उ0प्र0, लखनऊ की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयीं। गोष्ठी में एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े समस्त अधिकारीगण तथा केन्द्र एवं राज्य की अभिसूचना इकाई के अधिकारियों ने  हिस्सा लिया ।
Advertisement
गोष्ठी के दौरान विनोद  कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा उ०प्र०, ने  एयरपोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया ।  बाद में एक औपचारिक गोष्ठी सिविल एयरपोर्ट पर विनोद सिंह की  अध्यक्षता में की गयी। गोष्ठी में मौजूद सभी विभागों के प्रतिभागियों से एयरपोर्ट सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी, समस्या एवं सुझाव लिये गये।  विनोद  कुमार सिंह के द्वारा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अत्यधिक सुदृढ़ करने हेतु जनशक्ति बढ़ाने, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण एवं प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तृतित दिशा-निर्देश दिये गये।
 विनोद सिंह  द्वारा सभी विभागों में आपसी तालमेल व सामंजस्य करने हेतु संवाद, समन्वय एवं सहयोग (3″स”) का मूल मंत्र दिया गया। गोष्ठी के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली, महेन्द्र कुमार, एडीएम नगर,  साद मियां खान, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय,  राजीव कुलश्रेष्ठ, विमानपत्तन निदेशक ,जे०पी० सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (सिविल / मुख्य सुरक्षा अधिकारी),  सजी सध्यान, डीसीआईओ,  अजय प्रकाश, जैडओ, श्री वगिश तिवारी, एसआईओ,  सचिन कुमार, स्टेशन मैनेजर, विनय शर्मा, एयरपोर्ट मैनेजर इंडिगो,कुणाल पहाड़िया, स्टेशन सिक्योरिटी मैनेजर आदि  मौजूद रहें।

 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!