वायुसेना के चौपर ने जलभराव क्षेत्र में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू , मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

SHARE:

 
बरेली। मंडलायुक्त  आर. रमेश कुमार ने आज पीलीभीत  के पूरनपुर में जल प्रवाह से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और राहत तथा बचाव कार्य के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ आईजी पुलिस, बरेली रेंज श्री रमित शर्मा भी थे। मंडलायुक्त ने आज माधौटांडा पहुंच कर बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

Advertisement

उन्होंने पीलीभीत के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सेवाएं व खाद्य सामाग्री की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए और टीमें की तैनाती कर नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाए। बचाव कार्यों के दौरान श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बीती रात्रि में ही रमनगरा चैकी, गभिया, महाराजपुर सहित जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण किया।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने एयर फोर्स के अधिकारियों से वार्ता की और मौसम ठीक होते ही प्रातः गुनहान तथा नगरिया खुर्द में वायुसेना हेलीकाप्टर लोगों को रेस्क्यू करने हेतु पहुंचा। फंसे लोगों की लोकेशन ट्रेस करने के उपरान्त 26 लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान दो चरणों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। पहले चरण में वायुसेना के चौपर द्वारा 04 महिलाएं व 03 बच्चों सहित 08 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा दूसरे चरण में 11 महिलाओं, 03 बच्चों सहित कुल 18 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 

जल प्रवाह से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित लाये गये महिलाओं एवं बच्चों से जिलाधिकारी श्री खरे ने बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया तथा बच्चों सहित सभी लोगों को तत्काल खाद्य सामाग्री वितरित की गई तथा मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों में एकदशी विश्वास पत्नी माखन विश्वास ग्राम मटैयालालपुर, शिवानी गाईन पत्नी गलब गाईन ग्राम गुनहान, सपन मण्डल पुत्र कालीदास मण्डल ग्राम मटैया लालपुर, गीता मिस्त्री पत्नी विमल मिस्त्री ग्राम गुनहान, अनीस मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार ग्राम गुनहान, चाहत मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार ग्राम गुनहान, आयशा मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार, प्रभावती मजूमदार पत्नी असीम मजूमदार, कुलवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ग्राम रमनगरा, अभय सरकार पुत्र अतुल सरकार ग्राम गुनहान, शिखा सरकार पत्नी अभय सरकार ग्राम गुनहान, गौरी सरकार पुत्री अभय सरकार ग्राम गुनहान, पिंकी सरकार पुत्री अभय सरकार ग्राम गुनहान, खुसी सरकार पुत्र अभय सरकार ग्राम गुनहान, अंजलि गाईन पत्नी गोलक गाईन ग्राम गुनहान, वृतिका गाईन पत्नी सुनील गाईन ग्राम गुनहान, अन्नो वाला पत्नी जगदीश वाला ग्राम गुनहान, पुनी मण्डल पत्नी कुनो मण्डल ग्राम गुनहान, उर्मिला वाला पत्नी सर्वजीत वाला ग्राम गुनहान, नेपाल विश्वास पुत्र घितीस विश्वास ग्राम गुनहान, मधुवाला पत्नी अनाल मजूमदार ग्राम गुनहान, पारूल विश्वास पत्नी वीरेन विश्वास ग्राम रमनगरा, ममता शील पत्नी किशन शील ग्राम रमनगरा, सुमी मण्डल पुत्र समूह मण्डल ग्राम गुनहान, सुमित्रा मण्डल पत्नी सुभाष मण्डल ग्राम गुनहान, सुनीता मजूमदार पत्नी सुमाल मण्डल ग्राम गुनहान सम्मिलित है। 

इसके साथ ही साथ कम्बोजनगर में लोगों फंसे होने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ टीम को रवाना किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने का कार्य किया जा रहा है। उनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा भोजन पैकेट व खाद्य सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी टीम, मेडिकल टीमें, राजस्व विभाग टीम, पूर्ति विभाग की टीमें के द्वारा बचाव कार्य लगातार संचालित किया जा रहा है। मंडलायुक्त  आर. रमेश कुमार ने कहा कि पीलीभीत जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सतर्क है और हर सम्भव सहायता प्रभावित लोगों को पहुंचाई जा रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!