राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लखीमपुर जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे

SHARE:

 

दिल्ली | लखनऊ : राहुल गाँधी ने  लखीमपुर पहुंचने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की | इस मौके पर राहुल गाँधी ने कहा कि  यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और आरोपियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा।  उन्होंने यह कि  कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो  रहा है। एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। उनका मर्डर किया जा रहा है। बीजेपी के होम मिनिस्टर की बात हो रही है उनके पुत्र की बात हो रही है। उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा।प्रेस  कॉन्फ्रेंस के बाद  राहुल गाँधी दिल्ली से अपने घर से लखीमपुर जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए  | राहुल लखीमपुर लखीमपुर पहुंचकर  पीड़ित परिवार से मिलना चाहते है | वही यूपी सरकार  के मंत्री सिद्धार्थ  नाथ सिंह ने प्रेस वार्ता करके के कहा है कि राहुल गाँधी लखीमपुर को पर्यटन स्थल बनाना चाहते है | अगर राहुल गाँधी वहां जाना चाहते है तो वह मोहाल सही होने पर जा सकते है |
Advertisement
सचिन पायलट दिल्ली से लखीमपुर के लिए रवाना
कांग्रेसी नेता सचिन पायलट प्रमोद कृष्ण के साथ दिल्ली से सीतापुर के लिए रवाना हुए थे  |लेकिन इसी बीच  सचिन को  गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने  रोक लिया है | इस बात से नाराज सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए है | उधर यूपी सरकार  ने सीतापुर और लखीमपुर में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी ताकि मोहाल खराब नहीं हो सके |
आशीष मिश्रा कर सकता है कोर्ट में सरेंडर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर मिल रही है कि लखीमपुर घटना का आरोपी आषीश मिश्रा कोर्ट में सरेंडर कर सकता है | खबर यह भी है कि पुलिस आशीष को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार करने करने की कोशिश कर सकती है |फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आशीष कहा है ? दरसल केंद्रीय मंत्री के अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष टेनी पर किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने  का आरोप है | इस घटना में एक पत्रकार सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है | विपक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिया लगातार दबाव बना रहा है |
जानिए क्या थी घटना
बताया जाता है कि 3 अक्टूबर को किसानों ने केशव प्रसाद के काफिले को काले झंडे दिखाए थे , इस बात से आक्रोशित शख्स  ने किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी | इस घटना में कई किसानों की मौत हो गई | घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बवाल हो गया | केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि जब यह घटना हुई तब वहां उनका बेटा मौजूद नहीं था | किसानों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया | विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया | प्रियंका गाँधी को 4 अक्टूबर की सुबह सीतापुर की सीमा से हिरासत में ले लिया गया वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ में उनके निवास के बाहर से हिरासत में ले लिया गया |
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!