रामपुर के हुनर हाट मेले में पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान , लिया चोखा बाटी का स्वाद

SHARE:

रामपुर | देश में लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की नियत से मोदी सरकार द्वारा हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में जनपद रामपुर में दस्तकारो शिल्पकार और अन्य रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट मेले का उद्घाटन किया गया जिसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों में से मुख्तार अब्बास नकवी ,धर्मेंद्र प्रधान ,अर्जुन राम मेघवाल आदि मौजूद रहे | इस दौरान तीनों ही मंत्रियों ने हुनर हाट में घूम घूम कर लोगों के हुनर का जायजा भी ले तो नजर आए ।

 रामपुर में पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड में आज यानी 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लगने वाले हुनर हाट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया उनके साथ कई और मंत्री मौजूद थे सभी मंत्रियों ने हुनर हाट का निरीक्षण किया उस के बाद गांव की चौपाल नुमा बनी दुकान पर बैठकर सभी मंत्रियों ने बिहार की चोखा बाटी,  जलेबी और दिल्ली की लस्सी का लुफ्त उठाया।

कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी स्पीच के दौरान कहा  मैं बचपन से रामपुर की कहानी सुनते आया हूं रामपुर भारत का एक बौद्धिक केंद्र है लगभग 200 साल पहले यहां के नवाब ने लाइब्रेरी की कल्पना की थी उस लाइब्रेरी में पारस की सभ्यता से अभी हमारे कमिश्नर हमें बता रहे थे आठवीं सदी की हाथ से लिखी हुई कुरान को यहां के राजा यहां के नवाब लेकर आए थे। नक़वी जी मोदी जी की और योगी जी की नीतियों को आगे बढ़ा रहे है। सदियों से जो रामपुर की विरासत रही है रामपुर लेता नहीं है रामपुर दुनिया को देने वाला शहर है।

mela image

 ऐसे आज नकवी जी ने देशभर के कारीगरों को इकट्ठा बुलाकर रामपुर की सभ्यता रामपुर की तहजीब रामपुर की संस्कृति से जोड़ने का एक अनोखा संगम किया हैं  मै  इसीलिए सबसे पहले नकवी जी को दिल की गहराई से आभार प्रकट करता हूं आपने हम सभी को जोड़ा है।लेकिन मैं सियासत नहीं करना चाहता हूं लेकिन मामला ऐसा है थोड़ा बहुत सच कहने से सियासत होई जाती है मैं नकवी जी के साथ पार्लियामेंट में होता था नकवी जी राज्यसभा में होते थे | मैं लोकसभा में होता था सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का मैटर यह था कि आप देश भर में माइनॉरिटी भाई बहनों के हालात क्या है इसको थोड़ा छानबीन करके बताओ 2005 की बात है सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट ने कई चीजों को उजागर कर दिया क्या हालत रही रोजगार की पढ़ाई की क्या हालत रही स्वास्थ्य की क्या हालत रही बिजली कहां है घर है या नहीं है|  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वपूर्ण कार्यक्रम को हमे मोका मिला प्रधानमंत्री उज्जला योजना के नाम पर उत्तर प्रदेश के भाई बहनों के घर में विशेष तौर पर माताओं की गरीब माताओं के घर में गैस चूल्हा पहुँचाया और इसका फायदा सबसे ज्यादा किसको जाता है दो प्रदेश को ज्यादा मिला उत्तर प्रदेश का आंकड़ा कहता है 8 करोड़ में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा एलपीजी की नई कनेक्शन यूपी में लगी और उसमें लगभग 40 परसेंट गरीब भाई बहन के घर में लगे और 30 या 35 परसेंट अल्पसंख्यक भाई बहनों के घर में लगे एक तरफ सच्चर कमेटी की रिपोर्ट उसकी स्थिति और दूसरी तरफ मोदी जी नकवी जी की उपलब्धियां।मैं और एक विष्य उस में जोड़ना चाहता हूं मोदी सरकार की जो नई इनीशिएटिव शुरू हुई है शिक्षा नीति में यह कारीगर रोजगार की खोज में पढ़ाई नहीं कर पाते इस कारीगरी की कोई कालिक प्रशिक्षण के आलावा कोई विधिवत प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है|

उनके काम बहुत ही उच्च होने के बाद उसकी सर्टिफिकेट नहीं मिलती थी उन्हें किसी एकेडमिक क्रेडिट में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता था | अभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति यह मौका देती है यह कारीगरों को अपनी कारीगरी के साथ उच्च शिक्षा के साथ जोड़ा जाएगा एकेडमिक क्रेडिट अपने कोई बुनकर है कोई लोहार है कोई सोनार है कोई बड़ई है कोई कुंभार है कोई पसमांदा गुरूकर है यह सभी लोगों की जो हस्तशिल्पी है उनको राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तरफ से उनको क्रेडिट पॉइंट मिलेगा एनआईओएस की ओर से ओपिन स्कूल की ओर से भारत सरकार की परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी | एनसीबीटी की ओर से उनकी सामान्य कुछ परीक्षा की जाएगी उनकी रिकॉग्निसी उनकी प्राइरोनिक जो कालिक सिक्किया उसको मिला हैं उसका सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसके साथ उसकी रोजगार के साथ उनका पढ़ाई और स्वाभिमान भी बढ़ेगा यह मोदी सरकार की समाज की वंचित वर्गो ठोस कार्यक्रम है आज मैं बधाई देता हूं नकवी साहब को उन्होंने बहुत ही अच्छा काम उत्तर प्रदेश के इस हल्के में किया है

 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!