
बरेली | परिवर्तन यात्रा के तहत मुरादाबाद से रामपुर होते हुए बहेड़ी पहुंचे सपा नेता अबू आसिम आज़मी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में बहुत बुरा हुआ है , वहां सरकार ने ने सबकुछ बंद कर दिया कितने दिन तक छिपाएंगे , मगर सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से , जो वीडियो आया है उससे सबकुछ दिख रहा है | लड़का गाड़ी में बैठा हुआ है , वह अहंकार की बात कर रहा है , किस तरह किसानों को रौंदा गया , अहंकार दिख रहा है ,उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार है यह पुलिस को मारते है जनता का मर्डर करते है | उनका कुछ होता नहीं है | यहां जात और धर्म के आधार पर होता है |
Advertisement
यहां पंडितो और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है | सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना देना चाहिए | इस सरकार ने पहले किसानों की आवाज को दवाया अब उनकी जानो को दबा रहे है | इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाही होना चाहिए पूरी दुनिया उनके खिलाफ खड़ी है | बता दे कि अबू आजमी के बहेड़ी पहुंचने पर नसीम अहमद ने अपने समर्थकों के साथ शीशगढ़ के जाफरपुर में भव्य स्वागत किया जिसके बाद कार और बाइक का लंबा काफिला बाईपास रोड स्थित नसीम अहमद के रज़ा अस्पताल पहुंचा जहां अबू आसिम आज़मी का मंच पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया, वहीं सिख समुदाय की तरफ से अबू आज़मी को तलवार भेंट की गई|

Author: cradmin
Post Views: 11