बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम हैवतपुर निवासी जुबैदा पत्नी रोशन अली के पित्त में पथरी थी | परिवार के लोगों ने उसे उझानी कस्वे में पंजावी कॉलोनी लिंक रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया था , डॉक्टर ने शनिवार को जुबैदा के पित्त का ऑप्रेशन भी कर दिया।ऑप्रेशन के बाद जुबैदा की हालत बिगड़ने लगी, वही डॉक्टर दिलासा देता रहा।
सोमवार की सुबह जुबैदा की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने परिजनों से जुबैदा को कहीं और दिखाने को कहा तो परिजनों ने पीआरवी 112 व थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी।वहीं जुबैदा के बेटे अफजल ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर ने उसकी माँ का गलत ऑप्रेशन किया है।इसलिए उसकी माँ की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।वहीं जुबैदा के बेटे अफजल ने बताया कि डॉक्टर से बात हो गई है कि आप लोग इनका उपचार बरेली कराओ जो भी खर्च होगा उसे हम देंगे।वहीं अफजल ने डॉक्टर पर गलत ऑप्रेशन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।मंगलवार सुबह जुबैदा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
