भारतीय किसान यूनियन का तीसरे दिन भी धरना जारी

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। भारतीय किसान यूनियन स्कूल प्रबंधक के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना जारी रहा स्कूल प्रबंधन ने  दो बच्चों का भविष्य खराब कर दिया। आधी फीस जमा करने के बाद भी लव कुमार व कुश कुमार जिनकी स्कूल प्रबंधन द्वारा टीसी अंकतालिका नहीं दी गई। जिसके कारण बच्चों का प्रवेश अगली कक्षा में नहीं हो पाया जिस कारण किसान यूनियन धरने पर बैठी है। दो दिन धरना प्रदर्शन करने के बाद भी शिक्षा विभाग का कोई भी जिले का उच्च अधिकारी  धरना स्थल पर नहीं पहुंचा ।स्कूल के बहार जब किसान यूनियन ने धरना किया तो। अब किसान यूनियन ने अल्टीमेटम दिया है अगर 2 दिन के अंदर विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकरण पर ध्यान देकर कानूनी कार्यवाही नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन आमरण अनशन पर बैठेगी जिसके लिए शासन एवं प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Advertisement

धरने में चौधरी सुधीर बालियान तहसील संरक्षक राकेश कुमार चौधरी हरवीर सिंह, मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी , अब्दुल अजीज , प्रेमवती , महावीर सिंह , लव कुमार एवं कुश कुमार ओमपाल सिंह ठाकुर सत्यपाल सिंह अरुण सिंह राठी प्रताप सिंह आदि लोग शामिल थे।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!