नम आँखों से शाहजहांपुर के लोगों ने शहीद सारज सिंह को दी अंतिम विदाई

SHARE:

कमलेश शर्मा 
शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में सैनिक सम्मान के साथ जम्मू के पुंछ इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान सारज सिंह का उनके पैतृक गांव अख्तियारपुर धौकल में  अंतिम संस्कार  किया गया । हजारों की तादात में लोगों ने पहुंचकर नम आंखों से दी सारज सिंह को अंतिम विदाई। शहीद के अंतिम विदाई में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित तमाम सैन्य अधिकारी मौजूद रहे । मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी सरकार की तरफ 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी शहीद के परिवार को सौंपा। सारज सिंह बीते  सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हो गए | सारज सिंह के दो भाई भी सेना में है | 

Advertisement

अंतिम संस्कार

बुद्धवार को शहीद का बरेली एयरपोर्ट पहुंचा था पार्थिव शरीर 

जम्मू कश्मीर में  बीते सोमवार की सुबह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शाहजहांपुर के लाल  सारज  सिंह सहित पांच जवान शहीद हो गए थे ।  बुद्धवार शाम को  सारज  सिंह का शव जम्मू से राजकीय विमान से बरेली एयरपोर्ट पर सम्मान के साथ लाया गया | इसके बाद शहीद के पार्थिव शव को  बरेली से शाहजहांपुर से भेजा गया | शाहजहांपुर पहुंचने पर पार्थिव शरीर को ओसीएफ हॉस्पिटल के मोर्चरी में पूरे सम्मान के साथ रखा गया था  |

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!