दो दिन की बरसात ने किसानों को दिया ना भूलने वाला दर्द

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। तीसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित गाँब में जल स्तर कम नही होने से लोगो को राहत नही मिल रही है। गाँब भोलापुर में रामगंगा कहर ढहा रही है। आधे गाँब में घरों जल भर गया है। प्रधान पति महावीर सिंह के मुताबिक गाँब निवासी रमाशंकर शर्मा की तीस बीघा में करीब ढाई लाख की लागत से तैयार शिमला मिर्च धार में वह गयी। रामा शंकर ने  बताया कि उन्होंने सूदखोरों से रुपये उधार लेकर मिर्च की फसल पर खर्च किया था। अब उनके पास परिवार पालने के लिए कोई साधन नही है। इसलिये वह अब गाँब छोड़कर चले जायेंगे। इसी तरह गाँब के पप्पू शर्मा बर्बाद हो गए है।उनका तो ट्रैक्टर ही रामगंगा की तेज धार में वह गया। पुरषोत्तम गंगवार के घर मे पानी भरा है। घर के पास ही 20 बीघा धान जलमग्न होने से सब खत्म हो गया। गाँब के प्राथमिक विद्यालय में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है। खिलचीपुर निवासी हेतराम राजपूत और उनके भाई लाला राम की सत्तर बीघा से अधिक मिर्च रामगंगा में समा गई है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!